पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर ने हुर्रियत के पांच नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है। हुर्रियत नेता हाशिम कुरैशी, मीरवाइज उमर फारुक, शब्बीर शाह, अब्दुल गनी भट्ट और बिलाल लोन की सुरक्षा वापस ली गई है।
गौरतलब है कि सरकार हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च करती है। पुलवामा हमले के बाद इन अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने की मांग की गई थी।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि इन नेताओं की सुरक्षा वापस ली जाएगी। इस फैसले पर अमल करते हुए सरकार ने इनसे सभी सुरक्षा वापस ले ली है।