लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि हमारी पार्टी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करती है। इस हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से इस समस्या का हल निकालने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में मात्र खोखली बयानबाजी और बस निंदा करने से ही काम नहीं चलेगा। इसके स्थाई हल के लिए केन्द्र सरकार को खुलकर सामने आना होगा। मायावती ने कहा कि इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए हमारी पार्टी प्रधानमंत्री से अनुरोध करती है कि वे ऐसे विकट समय में अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दें। साथ ही अब चुनावी स्वार्थ व द्वेषपूर्ण राजनीति को बन्द कर दुनिया के सभी शान्ति व अमनपरस्त देशों को साथ लेकर इस समस्या से निपटने के लिए कोई स्थाई हल निकालें।