लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के आदेश के बाद शुक्रवार को यूपी पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में डीजीपी ने अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मथुरा, गोरखपुर, इलाहाबाद, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद समेत सभी जिलों में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों ने पुलिस कार्यालय में अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, थाना और पुलिस चौकियों में भी तैनात पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा। इसके साथ ही कई सरकारी विभागों में भी पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहदात को सलाम करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के कई जवान शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है।