नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए एक और जिहादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि उम्मीद है कि भारत सरकार इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देगी। आलोक कुमार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं। यह कार्य धर्म के नाम पर जुनूनी बनाए गए एक स्थानीय युवक ने किया। उन्होंने कहा कि यह आत्मघाती हमला था, जिसमें वह भी मारा गया। इस युवक ने पहले से रिकार्ड किए गए एक वीडियो संदेश में कहा है कि जब यह वीडियो अपलोड किया जाएगा, वह जन्नत में होगा। जैश ए मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी भी ली है। इससे स्पष्ट है कि नौजवान लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह कर भर्ती किया जा रहा है और उनके द्वारा हत्याएं, सम्पत्ति का विनाश तथा आपराधिक कार्य जिहाद व जन्नत के सुखों के लिए करवाए जा रहे हैं।
विहिप नेता ने कहा कि यह एक वैश्विक चुनौती है और विश्व समुदाय को इन घटनाओं तथा उनको जन्म देने वाली विचारधारा का सामना करने के लिए खड़ा होना होगा। विशेष तौर पर उन लोगों को अब आगे आना जरूरी है जो मानते हैं कि इस्लाम विश्व बंधुत्व व शान्ति का धर्म है। उन्होंने कहा कि जैश ए मोहम्मद पाकिस्तान स्थित व पाक-समर्थित आतंकी संगठन है। उसके प्रमुख अजहर मसूद को आतंकी घोषित करने में चीन का वीटो अवरोध बना है। इस अपवित्र गठजोड़ को रोकना होगा। कुमार ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत सरकार इस सम्बन्ध में संकल्पपूर्वक सभी आवश्यक कदम उठाएगी जिनमें पाक तथा पाक-अधिकृत कश्मीर में चल रहे सभी आतंकी अड्डों को नष्ट करना शामिल है। यह छद्मयुद्ध नहीं वल्कि प्रत्यक्ष युद्ध है और उम्मीद है कि भारत सरकार उसका उसी तरह जवाब देगी।