पुलवामा आतंकी हमले के बाद दिल्ली में भी अलर्ट

प्रशिक्षित आतंकी राजधानी में हमले की फिराक में जुटे

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर दिलदहला देने वाले हुए आत्मघाती हमले के बाद दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दिल्ली को हाई अलर्ट पर रख गया है तथा संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। खासतौर से भीड़भाड़ वाले इलाके और सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े हेडक्वॉर्टर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में हुए इस बड़े हमले के बाद खुफिया इकाइयों व सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर खुफिया इनपुट भी जारी कर यह कहा गया है कि प्रशिक्षित आतंकी आतंकियों का एक मॉड्यूल देश की राजधानी को भी अपने निशाने पर लेने में जुटा है।

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड पर बढ़ी चौकसी

आतंकी संगठन जैश से खासतौर पर खतरा बताया गया है। कश्मीर के बाद ये आतंकी अब दिल्ली में वारदात को अंजाम देने के लिए संदिग्धों को भेजने की फिराक में जुटे हैं। इन संदिग्धों को पाकिस्तान के आतंकी कैंप में प्रशिक्षित होने की सूचना है। तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ की गई स्पेशल सिक्योरिटी मीटिंग के दौरान भी इस खुफिया इनपुट पर चर्चा की गई। कश्मीर पर हमले के बाद दिल्ली एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इलाके के सभी गेस्ट हाउस, होटल व अन्य व्यवसायिक रिहायशी ठिकानों पर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। खासतौर पर भीड़भाड़ वाले बजारों व सघन इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे सादी वर्दी में भी संदिग्धों पर नजर रखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com