रायबरेली : रायबरेली जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर है। सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। शहर के प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर जोहशवर की गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विभूति शर्मा (40) पुत्र हनुमान शर्मा, कंचन शर्मा (39) पत्नी विभूति शर्मा, माधुरी शर्मा (65) पत्नी हनुमान शर्मा, एक वर्ष की बच्ची व कार चालक आलोक भदौरिया की मौके पर ही मौत हो गयी है।
माधुरी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है, जबकि एक बच्ची काव्या गंभीर रुप से घायल है। सभी मृतक प्रयागराज के चकिया के रहने वाले थे। इस दर्दनाक हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गौरतलब है कि राजमार्ग पर आए दिन काफी बड़ी मात्रा में ट्रक खड़े रहते है, जिससे इस तरह की दुर्घटना होती रहती है। गुरुवार को हुई दुर्घटना इसी का परिणाम है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाइवे पुलिस को अलर्ट किया जायेगा, ताकि लोग माध्यम गति से वाहन चलाये और हादसों से बचें।