BBAU कुलपति पर हमला, शिक्षक छात्रों ने डीएम और एसपी का पुतला फूंका

लखनऊ : बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के कुलपति पर जानलेवा हमले में जिला प्रशासन के उदासीन रवैये से शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों का रोष चरम पर है। संस्थान के मुखिया पर हमले के विरोध में सभी ने एक जुट हुए और डीएम व एसपी के विरोध में नारेबाजी करते हुए गेट नंबर एक के सामने प्रदर्शन किया। शहीद पथ की सर्विस लेन बंद होने पर कुछ देर में ही लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी के आश्वासन पर शिक्षक व छात्र शांत हुए।
बुधवार को विवि के अधिकांश विभाग कुलपति पर हुए हमले के विरोध में बंद रहे। विद्यार्थियों ने कक्षाओं से बहिष्कार बनाए रखा। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रजिस्ट्रार आरबी राम की अध्यक्षता में शिक्षकों ने आपात बैठक की। बैठक में घटना को लेकर रोष जाहिर करते रविवार तक जिला प्रशासन को सार्थक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया। इस दौरान विवि के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र कालाफीता बांध विरोध पर रहेंगे। रविवार तक हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकाल तक विवि बंद रखने का मजबूर रहेंगे। बैठक में प्रॉक्टर प्रो रामचंद्रा, प्रो मनीष कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com