लखनऊ : सपा मुखिया अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने लगातार आक्रामक रुख अपना रखा है। बुधवार को सपाई फिर सड़कों पर उतरे और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने हजरतगंज में आंबेडकर प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से भी उनकी धक्का-मुक्की हुई। उन्होंने कहा कि हम किसी भी हाल में भाजपा सरकार की तानाशाही नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
अब राष्ट्रपति शासन लगाना ही एक रास्ता बचता है। योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। सपाइयों ने मांग की कि विश्वविद्यालयों में लागू 13 प्वाइंट रोस्टर को हटाया जाए। इससे किसी दलित व पिछड़े का बच्चा अब विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व लेक्चरर कभी नहीं बन पाएगा। उन्होंने मांग की कि विश्वविद्यालयों में एससी-एसटी व ओबीसी का बैकलॉग पूरा किया जाए और पिछड़े तबके के लोगों को उनका हक दिया जाए। अखिलेश यादव मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे लेकिन उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया। जिस पर प्रदेश भर में प्रदर्शन हुए और सपाइयों पर लाठीचार्ज किया गया। बुधवार को फिर इसी मुद्दे को लेकर सपाई सड़कों पर उतर आए।