कानपुर की गरिमा मिश्रा ने सर्वाधिक अंक (92.99%) हासिल किए
लखनऊ : पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम सोमवार घोषित हो गए। परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों का दबदबा रहा। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक लखनऊ में मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट की द्वितीय वर्ष की छात्रा गरिमा मिश्रा ने सर्वाधिक अंक (92.99%) हासिल किए। गरिमा कानपुर की रहने वाली है। पांच टॉपर की सूची में तीन स्थान बेटियों को मिले। इसमें टॉपर सूची में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक लखनऊ के ही रंजन मौर्य 92.65 फीसदी अंक के दूसरे और पिंकी पासवान ने 92.48 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
विषम सेमेस्टर में कुल 1,90,284 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें से 6,047 छात्र बैक के साथ पास हुए। प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव संजीव कुमार ने बताया कि कुल 11,03,882 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया है। उन्होंने बताया कि टॉप 10 सूची में सात स्थान पर बेटियों ने बाज़ी मारी। जबकि, इसमें चार छात्राएं राजकीय महिला पॉलीटेक्निक लखनऊ की शामिल हैं।