दो को किया निलंबित, दो को कड़ी चेतावनी
झांसी : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा सोमवार को झांसी भ्रमण पर थे। इस दौरान उपभोक्ता से रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की गयी। इस प्रकरण में झांसी के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता को मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। उपखंड अधिकारी व अवर अभियन्ता को निलम्बित कर गया गया है। साथ ही नगरीय क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता को कठोर चेतावनी दी गयी है। एक संविदाकर्मी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश भी दिये गये।
मामले में प्रबन्ध निदेशक एसके वर्मा से जांच कराई गई। इसमें आरोपों को सही पाया गया, जिस पर फैरन कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मुख्य अभियन्ता सहदेव सिंह गोयल व नगरीय क्षेत्र के अधीक्षण अभियन्ता राकेश वर्मा को आगरा मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया। नगरीय क्षेत्र के अधिशसी अभियन्ता अनुभव कुमार को कड़ी चेतावनी दी गई। वहीं उपखण्ड अधिकारी चन्द्रेश सिंह तोमर व अवर अभियन्ता हरिओम कुशवाहा को निलम्बित कर दिया गया। मामले में प्रत्यक्ष दोषी संविदाकर्मी चन्द्रप्रकाश के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं।
मंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि जो भी नये संयेाजन की कार्रवाई महीनों से लम्बित है उसे दो दिन में पूरा किया जाए। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने प्रदेश भर के सभी विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कहीं भी यदि इस तरह की शिकायत सही पायी गयी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन तत्काल स्वीकृत किए जाएं। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो। यह भी निर्देश दिये गए कि उपकेन्द्रों पर सभी अपेक्षित अभिलेख अध्यावधिक रखे जायें। वरिष्ठ अधिकारी उपकेन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें