लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लखनऊ में रोड शो के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि नाम में महात्मा गांधी का सरनेम जोड़कर सत्तासुख भोगना अलग बात है और उनके विचारों को आत्मसात करना और बात है। योगी आदित्यनाथ सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत किसी कांग्रेस नेता का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ लोगों ने महात्मा गांधी का उपनाम अपने नाम से जोड़कर सत्ता सुख भोगा, लेकिन उनके विचारों को आत्मसात नहीं किया।
गौरतलब है कि कांग्रेस की महासचिव बनने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश आयीं प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल के साथ लखनऊ में करीब 14 किलोमीटर रोड शो किया। रोड शो में काफी भीड़ देखी गयी। इस दौरान राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे। योगी ने कहा कि वर्ष 1916 में महात्मा गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने गये थे, रास्ते की गंदगी और संकरी गलियों को देख वह विचलित हो गये थे।उन्होंने कहा था कि यह सब ठीक होना चाहिये। गांधीजी को अपना आदर्श बताने वाली कांग्रेस ने आजादी के बाद सबसे ज्यादा राज किया,लेकिन राष्ट्रपिता के जज्बातों को नजरन्दाज किया। उन्होंने कहा कि एक सौ साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जी के उन विचारों को आत्मसात किया और काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडार बनाने का निर्णय लिया। काशी की पुरातन आत्मा और पहचान को कायम रखते हुये कॉरीडार बनाया जा रहा है। काशी बदल रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिये पचास फीट का रास्ता बन रहा है। रास्ते में पड़ने वाले 41 मंदिरों को संरक्षित किया गया है।