लखनऊ : 11 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के पाँच शिक्षकों ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है एवं राष्ट्रीय स्तर पर उच्च रैंक अर्जित कर अपनी शिक्षणेतर प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है। इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस के चार शिक्षकों यथा अंग्रेजी शिक्षिका सुश्री शान आरा खान ने राष्ट्रीय स्तर पर 12वीं रैंक, विज्ञान शिक्षिका सुश्री स्नेहा द्विवेदी ने 15वीं रैंक, भौतिकी के शिक्षक श्री अजय पाठक ने 16वीं रैंक एवं रसायन शास्त्र की शिक्षिका सुश्री गीता लालचन्दानी ने 30वीं रैंक अर्जित की है जबकि सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस की गणित शिक्षिका सुश्री कनिका कपूर ने 34वीं रैंक अर्जित कर लखनऊ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस ओलम्पियाड में देश भर के 2000 से अधिक शहरों व कस्बों के 10,000 से अधिक विद्यालयों के लगभग 60,000 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, यू.ए.ई. के शिक्षकों ने भी इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में प्रतिभाग किया। श्री शर्मा ने बताया कि सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड (टी.पी.ओ.) का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षणेतर प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करना है। इस अनूठी प्रतियोगिता में विषयवार ज्ञान, अनुभव एवं उच्च शैक्षणिक मानकों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाता है। इस प्रकार, इस ओलम्पियाड द्वारा शिक्षकों की क्षमताओं को पहचानकर एवं उनकी प्रतिभाओं का विकास कर शिक्षणेतर कार्यो में उनके प्रदर्शन में गुणात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।