गोपेश्वर (उत्तराखंड) : चमोली जिले के विकास खंड पोखरी में पिछले चार दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने शनिवार को विद्युत विभाग का पुतला दहन किया तथा बिजली की आपूर्ति बहाल कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से भेजा। पोखरी क्षेत्र में चार दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण लघु व्यवसायियों के साथ ही छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड रही है। बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही गृह परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को बिजली न होने से सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड रही है।
वहीं बिजली न होने से बैंक संबंधी लेनदेन के साथ ही तहसील से आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे है जिससे क्षेत्र की जनता में भारी रोष व्याप्त है। शनिवार को क्षेत्रीय जनता ने नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत व व्यापार संघ अध्यक्ष महिधर पंत की अगुवाई में जुलूस प्रदर्शन कर विद्युत विभाग का पुतला दहन किया तथा तहसीलदार आरके सुयाल के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की माग की है। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सती, प्रेमबल्लभ खडूंरी, दुर्गा प्रसाद डिमरी, कालिका प्रसाद डिमरी, द्वारिका प्रसाद थपलियाल, सन्तोष चैधरी, कुंवर सिह चौधरी आदि मौजूद थे।