जावड़ेकर के बयान के बाद नायडू ने शून्यकाल चलाने का प्रयास किया तो सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राफेल युद्धक विमान सौदे के बारे में एक अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र में खबर छपी है जो कई सवाल खड़े कर रही है। इस पर सभापति ने टोकते हुए आजाद से कहा कि उन्हें बोलने के लिए अनुमति नहीं दी गई और उन्होंने इस बारे में कोई पूर्व सूचना भी नहीं थी। नायडू के इतना कहते ही कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन की ओर बढ़ने लगे। उनके साथ अन्य विपक्षी सदस्य भी अपनी-अपनी सीट पर खड़े हो गए और सदन में हंगामा शुरू हो गया। सदन में शोर शराबा और नारेबाजी थमता न देख सभापति ने कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।
राफेल मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा, बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली : राज्यसभा में शुक्रवार को कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने राफेल युद्धक विमान सौदे को लेकर जमकर हंगामा किया, जिस कारण सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति एम.वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को सदन की बैठक शुरू होते ही महत्वपूर्ण दस्तावेज सदन के पटल पर रखने की कार्यवाही पूरी कराई। इसके बाद उन्होंने कहा कि अलग-अलग सदस्यों ने उनको विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया, जिसको चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया गया है। इससे पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति(अजा), अनुसूचित जनजाति(अजजा) और अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) के शिक्षकों के आरक्षण के मुद्दे पर सरकार सुप्रीम कोर्ट में में समीक्षा याचिका दायर करेगी और अगर यह खारिज होती है तो अध्यादेश या विधेयक लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती कोई भर्ती नहीं की जाएगी।