स्टूडेन्ट टैलेन्ट रिवार्ड टेस्ट में सीएमएस छात्रा नगद पुरस्कार से सम्मानित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आरडीएसओ कैम्पस की कक्षा-6 की छात्रा सृष्टि ने शैक्षिक संस्था ‘रेजोेनेन्स’, कोटा, राजस्थान के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ‘स्टूडेन्ट टैलेन्ट रिवार्ड टेस्ट’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में सृष्टि ने राष्ट्रीय स्तर पर 87वीं रैंक अर्जित की है तथापि इस शानदार प्रदर्शन हेतु सृष्टि को रु. 5100/- के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने विभिन्न विषयों में अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखा दिया है कि निकट भविष्य में वह अपने मेधात्व से प्रदेश व देश का नाम रोशन करने को तत्पर है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सृष्टि की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व उनके ज्ञान व प्रतिभा को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु विशेष रूप से प्रयत्नशील है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र शिक्षा के क्षेत्र में सी.एम.एस. के मेधावी छात्र साल-दर-साल नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं और सी.एम.एस. के मेधावी छात्र सिर्फ देश में नहीं अपितु विदेशों में भी अपने ज्ञान का परचम लहरा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com