हरिद्वार : हरिद्वार जिले के भगवानपुर के आसपास के गांवों में जहरीली शराब के सेवन से दर्जनभर लोगों की मौत के बाद प्रमुख सचिव आनंदबर्धन ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने विभाग के 13 कर्मचारियों को निलंबित कर मुख्यालय अटैच कर दिया हैं। शुक्रवार की सुबह भगवानपुर के आसपास के गांवों में उस वक्त हडंकप मच गया जब शराब के सेवन से एक दर्जन लोगों के मौत की खबर मिली। इससे राजधानी देहरादून में भी हड़कंप मच गया।
11 मौतों की घटना से नाराज प्रमुख सचिव ने आबकारी निरीक्षक समेत 13 लोगों को निलंबित कर दिया। सभी को मुख्यालय ज्वाइन करने के आदेश तत्काल दिए गए। पता चला कि चेकिंग, प्रवर्तन के मामले में सभी अधिकारी लापरवाह पाए गए। आबकारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह समेत 13 लोग निलंबित कर दिए गए है। प्रधान आबकारी सिपाही महेश चंद्र पंत, जगमोहन शैटी, अजब सिंह, आबकारी सिपाही प्रमिल कुमार, अनुरानी, सृष्टि यादव, आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह, उप आबकारी निरीक्षक लाखी राम सकलानी, प्रधान आबकारी सिपाही विनोद सिंह, आबकारी सिपाही विनोद कुमार, अंजू गिरि व पूजा देवी को निलंबित किया गया है।