देवरिया : छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन पर शुक्रवार की सुबह विशुनपुरा ढाला के समीप पेड़ गिर गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिससे ट्रेन में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार की सुबह छपरा गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15105) भाटपार रानी रेलवे स्टेशन से आगे बड़का गांव के समीप पहुंची थी, तभी अचानक तेज हवा और बारिश से एक पेड़ टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। यह देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई। दूसरी पेड़ की डाली ट्रेन के इंजन के ऊपर टूट कर गिर गई। यात्री ट्रेन से उतर कर नीचे भागने लगे। ट्रेन के चालक व गार्ड ने घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर भटनी से सेक्शन इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ की डाल को कटवा कर हटाया गया।