फतेहपुर : ललौली थाना क्षेत्र के बांदा टाड़ा मार्ग में बुधवार की देर रात बहुआ के समीप ट्रैक्टर व कार में सीधे टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में आग लग गई। चीख पुकार सुनकर इलाकाई लोग दौड़ पड़े और कार के अन्दर फंसे लोगों को बाहर निकालकर कर पुलिस को खबर दी। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को एक की हालत गंभीर होने से कानपुर हैलट अस्पताल को रेफर किया। फतेहपुर शहर के बाकरगंज निवासी तारिक बुधवार की देर रात बांदा से अपने साथियों के साथ कार से वापस लौट रहे थे। ललौली थाना क्षेत्र के बांदा टाड़ा मार्ग में बहुआ के समीप ट्रैक्टर व कार में सीधे टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई।
हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर इलाकाई लोग आ गए और कार में फंसे तारिक, कानपुर निवासी दीपक, बांदा निवासी अंकित व लखनऊ निवासी इन्द्रेश को बाहर निकाला। आग की लपटों में चारों झुलस गए। ग्रामीणों की सूचना पर आई पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष राजेश मौर्या ने गुरुवार को बताया कि ट्रैक्टर व कार में सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी है।