लखनऊ : प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज तीसरा आम बजट पेश करेगी। प्रदेश के इतिहास में लगभग पांच लाख करोड़ रुपये का यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। इस बजट से सरकार प्रदेश में विकास योजनाओं को गति प्रदान करेगी। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2019-20 यह आम बजट लगभग 4.84 लाख करोड़ रुपये का बताया जा रहा है, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। इसमें सरकार की ओर से किसानों और कन्याओं को लेकर अहम घोषणाएं करने की उम्मीद है।
इसके अलावा गोवंश संरक्षण, धार्मिक और पर्यटन विकास को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद वित्त मंत्री विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट में छुट्टा गोवंश संरक्षण और डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने की नई योजनाएं लाने की सम्भावना है। नए गोशाला निर्माण को लेकर बजट में व्यवस्था की जा सकती है। इसके साथ ही प्रमुख धार्मिक नगरी अयोध्या, नैमिषारण्य, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन, चित्रकूट से जुड़ी विकास परियोजनाओं को बजट में प्राथमिकता मिलने की सम्भावना है।