पुलिस जवानों ने देखी उरी, सीखी अपराधियों के खात्मे की रणनीति

कानपुर : पाकिस्तान में चल रहे आतंकी संगठनों के कैम्पों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी को देखने जनपद के पुलिस कर्मी बुधवार को सिनेमा पहुंचे। एक साथ पूरे सिनेमा हॉल की सभी सीटों पर पुलिस कर्मियों ने बैठकर फिल्म देख और देश के प्रति कर्तव्य, हौसला बढ़ाने व बदमाशों का मुंह तोड़ जवाब देने को प्रेरित करेगी। मामूल हो कि कानपुर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने बीते दिनों जिले के पुलिस कर्मियों को आतंकी ठिकानों देश के जवानों द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म देखने के लिए कहा था। उनका मानना था कि पुलिस कर्मी इससे फिल्म से नजीर लेगे और जवानों की तरह से उनमें यह फिल्म हौसला बढ़ाएगी।

कप्तान की बात को जनपद पुलिस ने मनाते हुए बुधवार को देर रात बड़ा चौराहे स्थित जेड एक्स मॉल में स्थित सिनेमा हॉल में लगी उरी फिल्म देखने पहुंचे। हॉल की सभी सीटों पर बैठकर पुलिस कर्मियों ने सेना के शौर्य पर आधारित इस फिल्म को देखा।फिल्म देखने के लिए कई उप निरीक्षक व सीओ भी उपस्थित रहें। फिल्म देख रहे सिपाही अनुराग सिंह ने बताया कि जवानों ने जिस हिम्मत को इसमें दिखा गया है, उससे हमें मुश्किल हालातों में धैर्य के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करने की प्ररेणा मिलती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com