नई दिल्ली : रॉबर्ट वाड्रा से यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पूछताछ का सिलसिला जारी है। माना जा रहा है कि उनसे कड़ी पूछताछ चल रही है। सूत्रों का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में वाड्रा ने ई़डी द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। वाड्रा से सात अफसरों की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि तीन स्तर पर वाड्रा से पूछताछ की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने वाड्रा से पूछताछ के लिए 42 सवाल तैयार किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सात अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। ईडी ऑफिस में वाड्रा का बयान दर्ज किया जा रहा है। ज्वाइंट डाटरेक्टर की अगुवाई में कुल सात अफसर वाड्रा से पूछताछ कर रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा को बुधवार शाम प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर तक छोड़ने के लिए प्रियंका गांधी भी गई थीं। हालांकि प्रियंका रॉबर्ट को ईडी दफ्तर छोड़ने के बाद वापस चली गईं। आज प्रियंका ने कांग्रेस दफ्तर पहुंच कर कामकाज संभाला।
सूत्रों के मुताबिक वाड्रा से पूछताछ के लिए ईडी ने 42 सवालों की लम्बी चौड़ी सूची तैयार की है। इसमें पेट्रोलियम, रक्षा सौदों और लंदन की सम्पत्तियों से जुड़े सवाल हैं। यह केस कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से विदेशों में संपत्तियां रखने से संबंधित है। ये मामला लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित 19 लाख पाउंड (करीब 17 करोड़ रुपये) की एक प्रॉपर्टी की खरीदारी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। रॉबर्ट वाड्रा ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत की दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच में सहयोग करें। पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जहां उन्हें 16 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत मिल गई थी।