पेरिस में इमारत में लगी आग में 10 लोगों की मौत

पेरिस में सोमवार रात एक अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस इसे आगजनी की घटना के तौर पर देख रही है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

दक्षिण-पश्चिम पेरिस के संपन्न 16वें जिले के रू एरलेंगर में इमारत के ऊपरी माले में लगी यह आग 2005 के बाद राजधानी में आग लगने की सबसे भीषण घटनाओं में से एक है.

घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में आठ मंजिला इमारत के ऊपरी मंजिल की खिड़कियों से आग की लपटें उठते और दमकलकर्मियों को डरे-सहमे निवासियों को निकालने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ते देखा जा सकता है.दमकल सेवा ने बताया कि एक बचावकर्मी ने इसे ‘अविश्वसनीय हिंसक दृश्य’’ के तौर पर वर्णित किया. आग में छह दमकलकर्मियों समेत करीब 30 लोग झुलस गए और कम से कम 10 लोग मारे गए.

आग की घटना से पूरा फ्रांस दुखी है : राष्ट्रपति
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया,‘पेरिस के रू एरलांगेर में आग की घटना से पूरा फ्रांस दुखी है. पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं. दमकलकर्मियों का शुक्रिया जिनके साहस की मदद से कई लोगों का जीवन बचा.’

घटनास्थल पर मंगलवार को मौजूद पेरिस के अभियोजक रेमी हेज ने कहा, “इमारत में रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वह 40 वर्षीय एक महिला है और फिलहाल हिरासत में है. पहले उसे मानसिक समस्या थी.” इलाके से अब भी धुआं उठता देखा जा सकता है. घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है हालांकि इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है.

आग देर रात करीब एक बजे लगी
आग देर रात करीब एक बजे (स्थानीय समयानुसार) लगी और करीब 200 दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में पांच घंटे से अधिक का समय लगा. निकोलस नामक एक स्थानीय निवासी ने बताया,‘पहले तो हमें लगा कि कहीं लड़ाई हो रही है. हमने एक महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी थी.’

कुछ प्रभावित लोगों ने धुएं और आग की लपटों से बचने के लिए पास की छतों पर आसरा लिया.यह आवासीय इलाका फ्रेंच ओपन टेनिस के लिये इस्तेमाल होने वाले रोला गेरां परिसर और फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन द पार्क देस प्रिंसेस करीब स्थित है.

दमकल सेवा के प्रवक्ता कैप्टन क्लीमेंट कॉगनन ने घटनास्थल पर बताया कि,’मृतकों की संख्या बढ़ सकती है” क्योंकि दमकल कर्मियों ने अभी तक इमारत की ऊपरी मंजिलों की तलाशी पूरी नहीं की है. आग ऊपरी मंजिलों पर ही ज्यादा भयंकर थी.

कैप्टन कोगनोन ने कहा,’हमें कई लोगों को बचाना है खास तौर पर उन्हें जिन्होंने छतों पर पनाह ली है. सीढ़ियों से नीचे उतारने के साथ ही कुल 50 लोगों को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाल लिया है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com