कानपुर में हादसा, हरियाणा से कुंभ नहाने आया था परिवार
कानपुर : यूपी के कानपुर जनपद में मंगलवार तड़के ट्रक ने कुम्भ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप में टक्कर मार दी। हादसे में जीप में सवार तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों में छह महिलाएं हैं। सूचना पर आई बर्रा थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हरियाणा रोहतक जनपद के खासवी बोहर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के 13 लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में सोमवार को मौनी अमावस्या पर कुम्भ में संगम स्नान करने आए थे। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद देर रात सभी जीप में सवार होकर हरियाणा जाने के लिए प्रयागराज से निकले।
जीप में सवार श्रद्धालु मंगलवार की भोर पहर कानपुर जनपद से गुजर रहे थे। तभी बर्रा थाना क्षेत्र स्थित गुजैनी राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवरब्रिज पर घने कोहरे के चलते पीछे से आए ट्रक ने जीप में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जीप में पीछे बैठी तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गये। जबकि अगली सीट पर बैठे तीन लोगों को मामूली रुप से चोटें आईं। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। घायलों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। इस पर इंस्पेक्टर बर्रा अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को हैलट अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया।