नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में गिरफ्तार कारपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को ग़लत बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दीपक तलवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने ईडी को 11 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी। दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गैरकानूनी बताते हुए निरस्त करने की मांग की है।
दीपक तलवार और राजीव सक्सेना को ईडी ने प्रत्यर्पित कर भारत लाया था। दोनों को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। 31 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने दीपक तलवार को 7 दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया था। कोर्ट ने राजीव सक्सेना को पहले 4 दिनों की और फिर बाद में 4 दिनों की ईडी हिरासत बढ़ाने का निर्देश दिया था। राजीव सक्सेना की हिरासत अवधि कल यानि 4 फरवरी को खत्म हो रही थी जिसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे और 4 दिनों की ईडी की हिरासत में भेज दिया था।