नई दिल्ली : उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह को उत्तर रेलवे का नया महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रेल मंत्रालय के प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे और साउथ सेंट्रल रेलवे के अलावा इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में नए महाप्रबंधकों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। टीपी सिंह फिलहाल उत्तर रेलवे का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। उन्होंने विश्वेश चौबे का स्थान लिया है, जिन्होंने पिछले दिनों सदस्य इंजीनियरिंग, रेलवे बोर्ड सदस्य एवं पदेन सचिव भारत सरकार का कार्यभार ग्रहण किया था।
टीपी सिंह भारतीय रेलवे मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संस्थान-जमालपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट,गुड़गांव से परिचालन में विशेषज्ञता के साथ एमबीए डिग्री धारक हैं। नियुक्ति समिति ने टीपी सिंह के स्थान पर राजेश तिवारी को उत्तर पश्चिमी रेलवे,जयपुर का महाप्रबंधक नियुक्त किया है। समिति ने विभूषण को ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर का महाप्रबंधक नियुक्त किया है। इसके अलावा जी. मलैया को साउथ सेंट्रल रेलवे,सिकंदराबाद का महाप्रबंधक बनाया है। वहीं, आरजेएन को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री,पेरंबूर का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।