कुम्भ नगरी (प्रयागराज) : प्रयागराज का कुम्भ संगम स्नान कर लौट रहे दर्शनार्थियों को अब यात्रा में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। वजह, प्रयागराज स्टेशन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन का यह निर्णय मेला प्रशासन के आग्रह पर लिया है। कुम्भ मेला से लौटने वाले दर्शनार्थियों को अब इलाहाबाद जंक्शन से अपनी यात्रा शुरू करनी होगी। देश के कोने कोने से प्रयागराज स्थित कुम्भ मेला में संगम स्नान करने को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ आई है।
प्रशासनिक दावे के मुताबिक तीन करोड़ से अधिक दर्शनार्थियों के यहां आने की वजह से व्यवस्था चरमराने की आशंका उत्पन्न हो गयी थी। इसलिए मेला प्रशासन ने जरूरी कदम उठाते हुए रेल प्रशासन से प्रयागराज रेलवे स्टेशन को अस्थाई रूप से बंद करने का आग्रह किया था। अत्यधिक भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ने की आशंका खड़ी हो गयी थी। मेला प्रशासन के मुताबिक लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों को अब फाफामऊ और इलाहाबाद जंक्शन से ट्रेनें मिलेगी, जबकि वाराणसी रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को रामबाग स्थित रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेनें उपलब्ध होंगी।