कानपुर : स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और इसके लिए स्थाई से लेकर आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं। लेकिन देखा जा रहा है कि आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मचारियों को ईपीएफ का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए संबंधित विभाग द्वारा ही भरपायी करायी जाएगी। यह बातें रविवार को कानपुर में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने मीडिया से बातचीत में कही। देश में व्यापाक रूप से चल रहे सफाई अभियान पर बरती जा रही लापरवाही पर लगाम कसने और सफाई कर्मियों व सफाई नायकों की समस्याओं का समाधान करने के लिये राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू डेलर कानपुर पहुंची। दिलेर ने सर्किट हाउस में सबसे पहले नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जलकल, पंचायरीराज ग्रामीण क्षेत्र विभाग के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने इस दौरान आउट सोर्स कर्मचारियों की ईपीएफ कटौती न होने पर कहा विभाग द्वारा इसकी भरपायी की जायेगी। इसके साथ ही ऐसे सभी सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी किट विभाग से मुहैया कराया जाये। उन्होंने तानाशाह रवैया अपनाने वाले सफाई कर्मियों को समय पर सफाई न करने, ड्यूटी का समय निर्धारित होने पर भी काम पर न आने की स्थिति पर तुरन्त कार्रवाही करने के आदेश नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा को दिये। यह भी कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा।