निगोहां थाना क्षेत्र की घटना, ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर
लखनऊ। निगोहां क्षेत्र के शुक्रवार देर रात निमंत्रण कर से लौट रहे बुलेट सवार दोस्तों को ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही दोनों शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया। परिजनो की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक, पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग के गांधी नगर निवासी सत्यशील चौधरी (30) अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त संदीप पाल (29) के साथ शुक्रवार बछरांवा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये अपनी बुलेट बाइक से गये हुए थे। देर रात रात्रि साढे ग्यारह बजे दोनो वापस घर जा रहे थे। तभी दोनों की बाइक हाइवे पर मदाखेड़ा मन्दिर चौराहे के पास ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए ट्रामा में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है।
एक साथ करते थे काम जिगरी दोस्त
परिजनों ने बताया सत्यशील और संदीप जिगरी दोस्त होने के साथ ही एक साथ ही तेलीबाग के खादिम शू-स्टोर मे काम करते थे। दोनो सुबह काम पर निकलते तो शाम को साथ ही वापस आते थे। वही दोनों की दुर्घटना में मौत की खबर लगते ही घर व मोहल्ले में कोहराम मच गया और हर कोई दोनों जिगरी दोस्तों की अचानक मौत से सन्न रह गया। वहीं बड़ी संख्या में लोग निगोहां घटनास्थल भी पहुंचे और साथ पोस्टमार्टम हाउस से लेकर अन्तिम क्रिया तक जनसैलाब उमड़ा रहा। सब के मुंह से एक ही आवाज यह क्या हो गया।
दो माह पहले हुयी थी सत्यशील की शादी
मृतक सत्यशील का बीते वर्ष 22 नवंबर को सोनम के साथ विवाह हुआ था। देर रात पति की मौत की खबर पत्नी सोनम को लगी तो वो बदहवास होकर गिर पड़ी जिसे घर वालो ने किसी तरह संभाला। वही संदीप की मौत की खबर उसकी पत्नी पूनम को लगी तो वो भी गश खाकर गिर पड़ी और घर में कोहराम मच गया। मृतक संदीप के परिवार में पत्नी पूनम व दो मासूम बेटी सुप्रिया व अन्नया है। दोनों जिगरी दोस्तों के शव शनिवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिवारों के करूणा क्रंदन को देखकर वहा मौजूद हर शख्स की आंख नम हो गयी।
बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने कुचला, गंभीर
लखनऊ। गोसाईगंज में बुधवार की दोपहर अपने बहनोई के यहां जा रहे बाइक दंपत्ति को एक ट्रक के कुचल दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के मुताविक कुरौली जनपद बाराबंकी निवासी राजेश कुमार गुप्ता (50) अपनी पत्नी गीता गुप्ता (45) के साथ बाइक से गोसाईगंज कस्बा निवासी अपने बहनोई बाबू लाल के घर जा रहे थे। गोसाईगंज के गुमटी नंबर पांच पर पहुंचते ही उनकी बाइक में कन्हैयालाल ब्रिक फील्ड की ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस के दोनो घायलों को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिये ट्रामा रिफ र कर दिया। जहां गीता की हालत गंभीर बनी है। पुलिस के ट्रक को हिरासत में ले लिया है, ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़कर फ रार हो गया।