कानपुर : देश में राजधानी ट्रेन के बाद हाई स्पीड बुलेट ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ (टी-18) में जल्द देशवासियों को सफर का आनंद मिल सकता है। शनिवार को दूसरे ट्रायल में गाड़ी दिल्ली से चलकर कानपुर निर्धारित समय से करीब 15 मिनट पहले पहुंची। ट्रेन के कानपुर पहुंचने पर स्टेशन पर आए यात्रियों द्वारा सेल्फी लेने का हुजूम उमड़ पड़ा। दो मिनट के ठहराव के बाद गाड़ी को प्रयागराज गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ (टी-18) की सौगात जल्द ही यात्रियों को मिलने वाली है। इसके लिए गाड़ी का शनिवार को दूसरे चरण का ट्रायल हुआ। गाड़ी दिल्ली से अपने छह बजे उत्तर प्रदेश की तीर्थ नगरी प्रयागराज के लिए रवाना हुई। रफ्तार को लेकर हुए दूसरे ट्रायल में गाड़ी को कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन 10ः18 बजे आना था, लेकिन वह 15 मिनट पूर्व 10ः03 बजे ही स्टेशन पर पहुंच गई।
यहां पर रेलवे के अफसरों व कर्मियों ने गाड़ी का प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर स्वागत किया और उसमें सवार टीटीई व चालकों को फूल मालाएं पहनाकर लाद दिया। इस दौरान स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर आए रेल यात्रियों की गाड़ी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। स्टेशन अधीक्षक आरपीएन त्रिवेदी ने बताया कि पहले ट्रायल में टी-18 गाड़ी भले ही कुछ देर से आई हो लेकिन, दूसरे ट्रायल में गाड़ी चार ही घंटे में कानपुर स्टेशन आ गई। यहां पर रेलवे इंजीनियरों ने गाड़ी की फिटनेस के साथ समय को लेकर रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में चालकों से गाड़ी को लेकर की गई बात को भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजते हुए गाड़ी को रेलवे मंत्रालय भेज दी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर गाड़ी के चलाए जाने को लेकर मंत्रालय समय तय करेगा। यहां से गाड़ी को प्रयागराज के लिए दो मिनट रुकने के बाद रवाना हो गई।