क्षेत्रीय अध्यक्ष के विरोध करने पर की बदसलूकी
लखनऊ। राजधानी में स्थित आलमबाग डिपो भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है। यहां संविदा परिचालकों से ड्यूटी लगाने के लिए अवैध वसूली का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा विरोध करने पर आरोपी व उसके सहयोगी द्वारा की बदसलूकी की गयी। मामला आलमबाग डिपो का है। संविदा परिचालक जसवन्त सिंह के अनुसार पिछले एक माह से डिपो लगातार आने के बाद भी ड्यूटी इन्चार्ज द्वारा आनाकानी करते हुए डियूटी नहीं लगाई गई। परिचालक द्वारा ड्यूटी इन्चार्ज से बात की तो उन्होंने कहा कि एक हजार रूपये प्रतिमाह दो तो नियमित रूप से ड्यूटी लगती रहेगी। इस सम्बन्ध में संविदा परिचालक जसवंत सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें कि ड्यूटी इन्चार्ज के पद पर वही बाबू तैनात है, जो कुछ दिन पहले एक वरिष्ट पत्रकार के साथ मारपीट भी कर चुका है। पत्रकार द्वारा बाबू के उपर कार्यवाही करने के लिए पत्र देने के बाद उसे दण्डित करने के बजाय आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा उसे ड्यूटी इन्चार्ज का पद देकर प्रोत्साहित किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार कार्यालय में अवैध वसूली का का पता को चला तो उन्होंने ड्यूटी इन्चार्ज से बात की तो उसने एक अन्य बाबू के साथ मिलकर उनके साथ भी बदसलूकी की। यह देखकर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री ने क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ बदसलूकी होते देख पत्र लिखकर प्रबन्ध निदेशक, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से कार्यवाही की मांग की है। इस सन्दर्भ में आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित से उनका वर्जन लेने हेतु उनके मो0 न0 9415049617 पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने नम्बर व्यस्त कर लिया।