जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रुप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्य मार्ग बाईपास के पास हुई है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। बोलेरो को टक्कर मारने के बाद ट्रक उसी पर पलट गया, जिससे बोलरो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए बड़ी मुश्किल से घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि सड़क हादसे में मरने वालों की शिनाख्त ग्राम सधारा निवासी मानवेन्द्र यादव (28), ओमप्रकाश (28) निवासी ग्राम भदरेखी, कोमल (14) निवासी ग्राम सधारा, रवींद्र (24) पुत्र भल्ले निवासी ग्राम भदरेखी के रुप में हुई है। वहीं, घायलों में उदल (30) निवासी प्राथ्वीपुर, संजय यादव (30) निवासी बहदरेखी, दीक्षा (16) निवासी ग्राम सधारा, विवेक (17) निवासी सधारा, वीरू (30) निवासी ग्राम आटा और संजना बनो निवासी ग्राम संदी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है। घटना के बारे में मृतकों के परिवार को जानकारी दे दी गयी है।