MIIT में रोजगार मेले का आयोजन 2-3 फरवरी को
मेरठ। केंद्रीय मानव संसाधन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत विश्व की कौशल राजधानी बनें। इसके लिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाया जा रहा है। दो और तीन फरवरी को मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नोलाॅजी (एमआईईटी) में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को एनएच-58 बाईपास स्थित एमआईईटी इंस्टीट्यूट में प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। दो और तीन फरवरी को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और आईसीटी अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रोजगार मेले का आयोजन एमआईईटी में किया जाएगा। रोजगार मेले में 40 से अधिक नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां भाग ले रही हैं। इसमें कक्षा आठवीं से लेकर सभी डिप्लोमा धारक और सभी स्नातक छात्र भाग ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना पीएम का सपना है। इस रोजगार मेले में शैक्षिक सत्र 2016-17, 2017-18 में उत्तीर्ण हो चुके छात्र और 2018-19 में उत्तीर्ण होने वाले छात्र भाग ले सकेंगे। रोजगार मेला छात्रों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क है। छात्र एमआईईटी की वेबसाईट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं या फिर सीधे दो फरवरी को कैम्पस में पहुंचकर मेले में भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में जैनपैक्ट, एलआईसी इंडिया, कोगनिसिट, कालीबेहर बिजनेस, अर्बन क्लैप, प्लेनेट स्पार्क, आउटलुक ग्रुप, जस्ट डायल, रेवोपिओन्स टेक्नोलॉजी, एनसीआर मोटर, स्वस्तिक लैब, महिंद्रा, ग्रीन इंफोटेक, सिलारिस इन्फार्मेटिक्स, हिंदुजा ग्रुप, होस्ट बुक सहित 40 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी। छात्रों का चयन करने के लिए कंपनियों के एचआर अधिकारियों के अतिरिक्त तकनीकी अधिकारी भी रोजगार मेले में उपस्थित रहेंगे।
अनुभवहीन अभ्यर्थियों को 1.60 लाख से लेकर 2.25 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जाएगा। इसके अलावा 2 साल का अनुभव रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिये 4.50 लाख रुपये तक का पैकेज उपलब्ध है। एमआईइटी ग्रुप के प्रेस प्रवक्ता अजय चौधरी ने बताया कि रोजगार मेले में 2,000 से अधिक छात्रों को नौकरी पाने का मौका दिया जाएगा। छात्रों को 5 रिज्यूमे, 5 पासपोर्ट साईज फोटो, कॉलेज पहचानपत्र और मूल प्रमाण पत्र फोटो कॉपी सहित लाने होंगे। इस मौके पर एमआईइटी ग्रुप चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल जेएम गर्ग, डायरेक्टर संजीव माहेश्वरी और प्रिंसिपल हिमांशु शर्मा मौजूद थे।