मुफ्त सेवा कार्य के लिए बाराबंकी रवाना हुआ चिकित्सकों का दल

4 फरवरी को पहुंच हैं राज्यपाल कल्याण सिंह

उदयपुर (राजस्थान) : विगत 36 वर्षों से स्वामी रामदास की पावन स्मृति एवं संत रामज्ञानदास महाराज की प्रेरणा से वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंदों की निशुल्क सेवा का कार्य करने वाला उदयपुर का चिकित्सा दल इस बार भी गुरुवार सुबह 10 बजे बीएन कॉलेज प्रांगण से रवाना हुआ। यह दल उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के हंडियाकोल जंगल स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम में जरूरतमंदों की स्वास्थ्य सेवा के लिए होने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की चिकित्सा करेगा। दल को जिला न्यायाधीश रवीन्द्र माहेश्वरी व श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा के समाधान अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल का चित्तौड़गढ़ में उदयलाल आंजना और बारां में बारां कलक्टर स्वागत करेंगे। बताया गया है कि 4 फरवरी को राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह भी बाराबंकी पहुंच सकते हैं। इसके लिए पिछले दिनों पूर्व कुलपति आईवी त्रिवेदी तथा डाॅ. जेके छापरवाल ने राज्यपाल से निवेदन किया था।

चिकित्सा दल प्रभारी डॉ. जे.के. छापरवाल ने बताया कि यह निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर अनवरत चल रहा है। इस शिविर में 40 चिकित्सक, 60 नर्सिंग स्टाफ, 10 वैद्य, 5 तकनीशियन सहित वार्ड बॉय, आया व समाजसेवी तथा इनके अतिरिक्त कोलकाता, अहमदाबाद, भिवानी, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ व हरियाणा के चिकित्सक भाग ले रहे हैं। विगत 36 वर्षों में मोतियाबिंद, हर्निया, हाइड्रोसिस, बवासीर, गर्भाशय अन्य में ट्यूमर के 58 हजार रोगियों के ऑपरेशन हो चुके हैं। इस आश्रम में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, अमेठी, रायबरेली व समीपवर्ती राज्य बिहार के विभिन्न जिलों सहित 500 किमी परिधि क्षेत्र से रोगी उपचार के लिए आते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com