महोबा : जिले में बुधवार को खंड विकास अधिकारी (ब्लाॅक) के कार्यालय में एक महिला ने लिपिक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। घटना से कार्यालय में हड़कंप मच गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गयी। खंड विकास अधिकारी ने लिपिक के खिलाफ कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया है। महिला का आरोप है कि लिपिक प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजनाओं के लाभ देने के नाम पर फोन पर अश्लील बातें कर रहा था। पनवाड़ी ब्लाॅक कार्यालय में गोरेलाल लिपिक के पद पर तैनात है। एक महिला ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये एक आवेदन पत्र ब्लाॅक कार्यालय में दिया था। आवेदन पत्र में महिला का मोबाइल नम्बर लिखा था। लिपिक ने महिला को फोन कर उससे प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजनाओं का लाभ देने के नाम पर अश्लील बातें की।
महिला जानकारी अपने पति को दी और बुधवार के दिन वह सीधे ब्लाॅॅक कार्यालय पहुंची। उसने लिपिक के खिलाफ शिकायत करते हुये बीडीओ महिमा विद्यार्थी से कार्यवाही करने की मांग की। तभी लिपिक गोरेलाल वहां पहुंच गया। उसे देखते ही महिला ने चप्पलों से उसे पीटना शुरू कर दिया। घटना से कार्यालय में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ भी एकत्र हो गयी। महिला के पक्ष में भीड़ ने भी जमकर हंगामा करते हुये लिपिक को निलम्बित किये जाने की मांग की। बीडीओ ने किसी तरह से इस मामले को शांत करते हुये पीड़ित महिला को आश्वासन दिया कि लिपिक के खिलाफ कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारी को पत्र भेजा जायेगा। बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने बताया कि लिपिक गोरेलाल के खिलाफ शिकायत आयी है, जिस पर कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है।