कानपुर : जूही में बुधवार दोपहर भाई की मौत से आहत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जूही के बाबा कुटिया पानी टंकी निवासी अमित उर्फ बउवा (35) प्राइवेट कर्मी था। सबसे बड़े भाई राजेन्द्र ने बताया कि बीते चार माह पूर्व अमित से बड़ा भाई सुनील की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। जिसके बाद अमित डिप्रेशन में रहता था। बुधवार दोपहर राजेन्द्र काम पर चले गये थे। अमित घर में अकेला था इसी दौरान युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। देर शाम घर पहुंचे बड़े भाई राजेन्द्र ने युवक का शव लटका देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
सड़क हादसे में छात्र की मौत, साथी घायल
गोविन्दनगर थानाक्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही की मौत हो गयी। जबकि एक साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त पनकी के रेलवे कॉलानी निवासी सागर पाल(20) के रुप में की। परिजनों ने बताया कि सागर पड़ोसी दोस्त के साथ जरौली गया था। देर शाम मोटर साइकिल से लौटते वक्त गुजैनी पुल के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम भेजकर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी ।