ललितपुर : राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बुधवार को ललितपुर में कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन जो भी है, वह सिर्फ अखबारों व चैनलों में है। मुकाबला तो राष्ट्रीय पार्टियों के मध्य होगा। कहा कि राष्ट्रीय स्तर के राजनैतिक दल महागठबंधन की तस्वीर भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सशक्त नेता बताते हुये नरेन्द्र मोदी के बेहद लोकप्रिय होने की भी बात कही।
सांसद अमर सिंह ने कहा कि देशवासियों के समक्ष दो विकल्प हैं, जिसमें मजबूत और मजबूर दोनों ही सरकारों के विकल्प खुले हैं। मजबूत सरकार पांच साल चलती है, जबकि मजबूर सरकार के कभी भी गिरने की संभावनायें बलवती रहती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में बना सपा और बसपा का गठबंधन सिर्फ अखबारों और चैनलों पर है। राज्यसभा सांसद ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के मध्य ही होना चाहिए।