अवैध खनन मामले में बी.चन्द्रकला से ईडी की पूछताछ

लखनऊ : अवैध खनन के मामले में हमीरपुर की पूर्व जिलाधिकारी बी. चंद्रकला बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय पहुंची। यहां के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। कई बिन्दुओं पर उनसे सवाल जवाब किया जा रहा है। अवैध खनन के आरोप में बी.चंद्रकला समेत ग्यारह लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों मुकदमा दर्ज दिया था। बीती 24 जनवरी को ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए उन्हें निदेशालय बुलाया था। इसमें उनसे उनकी संपत्तियों के बारे में ब्यौरा मांगा गया था। इसके अलावा हमीरपुर में जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने किन-किन लोगों को अवैध खनन में लाभ पहुंचाया, इसके बारे में भी पूछताछ की जानी थी, लेकिन बी. चंद्रकला ने स्वयं उपस्थित न होकर अपने अधिवक्ता एस अहमद सउद को भेजा था।

ईडी द्वारा मांगे गए सारे दस्तावेज अधिवक्ता ने दिये थे और कहा था कि ईडी के हर सवालों के जवाब बी. चंद्रकला देंगी। हालांकि बी. चंद्रकला के भेजे दस्तावेजों से ईडी संतुष्ट नहीं था। वहीं निदेशालय में न पहुंचने पर उनके खिलाफ समन जारी किया गया था। इसलिए बुधवार को बी. चन्द्रकला निदेशालय पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि यूपी के हमीरपुर जिले में अवैध खनन को लेकर सीबीआई की जांच अब तेज हो गई है। इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन से जुड़े कारोबारियों को समन जारी कर लखनऊ में बीते सोमवार को पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर साक्ष्य जुटाया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com