सांवली सलोनी सूरत के लिए ऐसे अपनाएं मेकअप टिप्स

खूबसूरत चेहरा महिलाओं की पहचान होता है. अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के मेकअप टिप्स ट्राई करते हैं. लेकिन कई बार लड़कयों का रंग सांवला होने के कारण वो खूबसूरत नहीं दिख पाती. लेकिन उनका ये सोचना गलत है, बल्कि अपने सांवले लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं. आज हम इसी के लिए टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपका लुक बेहतर बनने वाला है.

साँवली त्वचा का इस तरह करें मेकअप :

* सांवले है तो आप त्वचा की रंगत के लिए ब्राउनिश बेज शेड का फाउंडेशन लगाए, साथ ही इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा.

* आँखों के मेकअप के लिए आप डार्क ब्राउन, ब्रॉन्ज या सिल्वर कलर के आई शैडो का इस्तेमाल करें साथ ही आँखों का मेकअप थोड़ा गहरा होना चाहिए.

* इसके साथ ब्लैक आई लाइनर व मस्कारा लगाएं, स्मोकी आई मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.

* लाइट पिंक जैसे रंगों का ब्लशर लगाने से बचें, चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हाइलाइटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें, इसे अपने चीकबोंस, नाक और माथे पर लगाएं. ब्रॉन्जर का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें.

* होंठो को खूबसूरत बनाने के लिए आप न्यूड शेड्स लिपस्टिक और ग्लॉस का इस्तेमाल करें ताकि आपकी रंगत निखरकर सामने आए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com