PAN Card के बिना नहीं होंगे ये 10 महत्वपूर्ण काम, जानें नए और पुराने नियम

सरकारी दस्तावेजों में आधार के अलावा पैन कार्ड भी बहुत जरूरी होता है. इसका इस्तेमाल कई जगहों पर होता है. इसके बिना कई काम संभव ही नहीं है. पैन कार्ड का इस्तेमाल फोटो पहचान पत्र के तौर पर किया जाता है. नकद लेन-देन में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पैन का इस्तेमाल कहां-कहां जरूरी है. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए उन जरूरी सेवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पैन के बिना कोई काम नहीं हो पाएगा.

1. अगर आप एक साल में 2.5 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो पैन की जरूरत होगी.
2. बिजनेस संस्थान जिसका टर्नओवर 5 लाख से ज्यादा है, उसका पैन जरूरी होता है. हालांकि अब बिजनेस शुरू करने पर ही इसकी जरूरत होने लगी है.
3. अगर आप कार, बाइक या कोई भी वाहन खरीद रहे हैं तो पैन की जरूरत पड़ती है.
4. 10 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति बेचने पर पैन देना जरूरी है.
5. 2 लाख से ज्यादा कीमत की किसी सामान और सेवा के लिए पैन जरूरी है.
6. बैंक अकाउंट खुलवाने में भी इसकी जरूरत होती है. अगर किसी अकाउंट पर 50 हजार से ज्यादा जमा करते हैं तो पैन नंबर जरूरी है.
7. अगर आप 50 हजार से ज्यादा का लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं तो भी पैन की जरूरत होगी.
8. इसके अलावा म्यूचुअल फंड, बांड, फॉरेन करेंसी, कहीं भी निवेश करने के लिए पैन की जरूरत होती है.
9. 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की अनलिस्टेड शेयर खरीदने पर भी पैन जरूरी होगा.
10. नए नियम के मुताबिक अब पैन कार्ड की जगह पैन नंबर से काम चल जाता है. साथ ही उपर के जितने भी काम हैं, अगर वो काम करवाने हैं तो पैन लेकर जाना न भूलें.

नए नियम के मुताबिक, 31 मई 2019 वे लोग अपना पैन कार्ड बनवा लें जिन्हें उपर के किसी भी काम को करना है. नए नियम में अब पैन कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. उसकी जगह 10 डिजिट के पैन नंबर से काम चल जाएगा. बता दें, पैन को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com