लखनऊ : यूपी एसटीफ एसएसपी अभिषेक सिंह निर्देश पर नॉएडा यूनिट को उ0प्र0 आरक्षी ना0पु0 एवं आरक्षी पीएसी की चल रही आफ लाईन लिखित परीक्षा की दूसरी पाली में सम्मिलित होने जा रहे मुन्ना भाई अभ्यर्थियों को गैंग के सरगना के साथ थाना हाइवे, मथुरा से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास से SIM आधारित ब्लू ट्रूथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ भी बरामद हुई है। अभियुक्त पवन अपने साथी कपिल निवासी आगरा व नेत्रपाल निवासी मई थाना इगलास के साथ मिलकर सभी तरह की परीक्षाओं में पास कराने, जिसमे लिखित परीक्षा में पेपर सॉल्व कराने से लेकर फिजिकल पास कराना होता था, की एवज में 5 लाख से लेकर दस लाख तक की रकम वसूलता था।
गिरफ़्तारी होने वाले साव्लरों में पवन पुत्र सोबरन, निवासी मई थाना इगलॉस अलीगढ़ (गैंग लीडर जो डिवाइसेज़ और पेपर सॉल्व करने में मदद करने वालों की व्यवस्था करता है। राजकुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, थाना इग्लास अलीगढ़ (पेपर सॉल्व करने में मदद करता है)जीवन सिंह, थाना इग्लास अलीगढ़ (कैंडिडट जो डिवाइस के साथ सेंटर पर पेपर देने जा रहा था) इनके पास से 4 इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन डिवाइस,एक बटन कैमरा, अड्मिट कार्डस व अन्य कई डॉक्युमेंट्स,बोलेरो जीप तथा कान में लगाने वाली डिवाइस बरामद हुई।