वाराणसी जिला कांग्रेस ने पार्टी आलाकमान से की मांग
लखनऊ : प्रियंका गांधी के राजनीति में आने की खबर के बाद से आम चुनाव लड़ने के लिए उनकी लोकसभा सीट को लेकर कयास लगने शुरू हो गये हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव और पार्टी की पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है। यह मांग वाराणसी जिला कांग्रेस ने की है। इस संबंध में जिला कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित कर पार्टी के आला कमान को अपनी मांग भेज दी है। वाराणसी जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसी उम्मीदवार पर बातचीत हुई। इस दौरान सभी सदस्यों और नेताओं ने काफी विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया कि वाराणसी से प्रियंका गांधी को ही चुनाव लड़ना चाहिए। इसके बाद प्रियंका गांधी को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग से संबंधित प्रस्ताव पास करके वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रस्ताव पत्र भेज दिया।
जिला कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी उतरेंगी तो पीएम मोदी की जमानत जब्त हो जाएगी. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के अंदर से प्रियंका को वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ उतारने की बात उठी हो। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस की तरफ से ताल ठोकने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय भी प्रियंका को वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री के खिलाफ उतारने की बात कह चुके हैं. पूर्व विधायक अजय राय ने कहा था, ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ें. इससे बड़ा राजनीतिक संदेश और दूरगामी प्रभाव पड़ेगा.’ साथ ही उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही प्रियंका से मिलकर उन्हें अपने मांग से अवगत कराएंगे.