जकार्ता : भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। शुक्रवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साइना ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचूवोंग को सीधे सेटों में शिकस्त दी। साइना ने 33 मिनट तक चले मुकाबले में चोचूवोंग को 21-7,21-18 से शिकस्त दी। इस मुकाबले में साइना मैच के शुरूआत से ही आक्रामक रहीं और पहले सेट के हाफ टाइम में 11-4 की बढ़त ले ली। इसके बाद उन्होंने पहला सेट आसानी से 21-7 से जीतकर बढ़त बनाई। दूसरे सेट में थाई शटलर ने जोरदार वापसी की और हाफ टाइम तक 11-9 की बढ़त बनाई। इसके बाद साइना ने अपनी लय हासिल की और दमदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 21-18 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में साइना का सामना चीन की चेन ज़ियाओक्सिन और बिंगजियाओ हे के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।