मार्च में होनी है बहन की शादी, मातम में बदलीं खुशियां
कानपुर : बिठूर स्थित ध्रुव टीला में गुरुवार शाम छह बजे प्रेमिका से झगड़ने के बाद उन्नाव निवासी युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। डूबता देखकर उसे बचाने के लिए दोस्त भी नदी में कूद गया पर सफलता नहीं मिली। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। वहीं परिजनों की तहरीर पर महिला मित्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। असीवन जरुल्लानगर गांव निवासी किसान राकेश कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना का छोटा बेटा शुभम शर्मा (20) खजान सिंह महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। दोस्त सुरजीत ने बताया कि गुरुवार दोपहर दो बजे शुभम के फोन पर बिठूर के सिंहपुर निवासी महिला मित्र का फोन आया था। उसके बुलाने पर शाम पांच बजे वह शुभम के साथ बिठूर आया था।
शाम छह बजे वह सुरजीत और महिला मित्र के साथ ध्रुव टीला पहुंचा। बातचीत के दौरान उसकी महिला मित्र से कहासुनी हो गई जिसके बाद शुभम ने करीब 100 फीट नीचे गंगा में छलांग लगा दी। देर रात थाने पहुंचे परिजनों ने शुभम की महिला मित्र के खिलाफ तहरीर दी। एसओ अनुराग सिंह ने बताया कि देर रात गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की गई पर पता नहीं चला। युवक के बड़े भाई शिवम की तहरीर पर महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुभम की मां किरन ने बताया कि बेटी नेहा कि आठ मार्च को शादी है जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ है। इस घटना ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया है।