आरक्षी व पीएसी आरक्षी की भर्ती पर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग

डीजीपी ने 35 जिलों के अफसरों को परीक्षा को लेकर दिए निर्देश

लखनऊ :  डीजीपी ओपी सिंह ने 27 व 28 जनवरी को होने वाली आरक्षी, आरक्षी पीएसी सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 35 जनपदों के 720 परीक्षा केन्द्रों पर 02 शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। डीजीपी ने 35 जनपदों से संबंधित जोनल एडीजी, एडीजी रेलवे, परिक्षेत्रीय आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी व जनपद प्रभारी एवं एसपी रेलवे  को कई बिन्दुओं पर निर्देश देते हुए कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय व भौतिक निरीक्षण की कार्रवाई स्वयं कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी को परीक्षा केन्द्र निश्चित संख्या में आवंटित करते हुए सहयोगी मजिस्ट्रेट के साथ उन केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर लिया जाए। परीक्षा प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं को लाने व ले जाने के समय फूल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस प्रबंध कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्धता के आधार पर निरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल लगाया जाये।

उन्होंने निर्देश दिया कि अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने तथा प्रश्नपत्र एवं ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं के रख-रखाव एवं उनके संचरण के मध्य समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी के साथ समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग तथा मोबाइल फोन व ब्लूटूथ आदि पर प्रतिबंध लगाया जाए। अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था का प्लान बना लिया जाय तथा डायवर्जन के लिए आवश्यकतानुसार स्थलों का चिन्हीकरण कर लिया जाय। सीएमओ से समन्वय स्थापित कर अस्पतालों में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इसके अलावा अ यर्थी सामान्यत: परीक्षा के एक दिन पूर्व जनपदों में आगमन प्रारंभ कर देंगें, अतरू होटलों, धर्मशालाओं, पार्को, बस स्टाप एवं रेलवे स्टेशन आदि पर सघन चेकिंग कराते हुए आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। परीक्षा केन्द्रो में महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी जाय। प्रत्येक जनपद में एक हेल्प डेस्क व्यवस्थापित करायी जाए, जिससे ग्रामीण व सुदूर अंचलों से आने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न होने पाये। परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी पर लगाये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भली-भॉति ब्रिफिंग कर दी जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com