नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी सरकार के स्वच्छता कार्यक्रमों की जानकारी
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रव्यापी मिशन स्वच्छता जागरूकता की अलख जगाने गुरुवार को राजधानी के कल्याणपुर स्थित आईआईएसई ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स (IISE Group Of Institutions) के छात्रों ने स्वच्छता जागरूकता पर एक रोड शो का आयोजन किया। यह रोड शो कंचनाबिहारी मार्ग से होते हुए जगरानी हास्पिटल एवं यूनिटी सिटी चौराहे तक गया। इस दौरान संस्थान के छात्रों ने बैनर, पोस्टर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता की अपील की। स्वच्छता रोड शो के दैरान छात्रों ने रोड सेफ्टी के विषय पर भी लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने स्लोगन के माध्यम से स्थानीय लोगों से जगह जगह कूड़ा ना फेकने की अपील भी की। इस दौरान छात्रों ने दीक्षा मिश्रा के सहयोग से बनाये गये छात्र समूह द्वारा तैयार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार के स्वच्छता कार्यक्रमों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।
रोड शो का संचालन फिल्म इस्टीट्यूट के विभागाध्य़क्ष अमित कुमार त्रिपाठी और आबिद रजा ने किया। रोड शो को आईआईएसई ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स की सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रोड शो के दौरान, एमडी राजीव रतन, सीएफओ बीडी सक्सेना, रजिस्ट्रार पीके सिंह, संस्था के डायरेक्टर अरूण शुक्ला, नवीन उप्रेती, अनुराग श्रीवास्तव, अविष्कार गुप्ता, प्रिंयका कालरा, लुबना किदवई, सुनीता शुक्ला, तरून बोस, नियति गुप्ता, संजोली, सौरभ, नेहा तिवारी, सनी मसन्द, विशाल, शेखर सहित भारी संख्या में आईआईएसई ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स छात्र—छात्राों ने भाग लिया।