नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वॉक एवं रन प्रतियोगिता का आयोजन किया। सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सेल के देशभर में स्थित संयंत्रों और इकाइयों में भी किया गया। प्रतियोगिता में सेल कार्मिकों और उनके परिवारजनों के अलावा सेल के शेयरधारक और ग्राहकों ने भी भाग लिया। सेल अध्यक्ष चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों, कार्मिकों, ग्राहकों, शेयरधारकों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है, जिसके लिए नियमत व्यायाम से बढ़िया कोई और तरीका नहीं हो सकता है। इसलिए हमें इसे अपनी रोज की दिनचर्या का हिस्सा बनाना है ताकि हम अपने कार्यस्थल पर चुस्त-दुरुस्त रहें तथा अपनी भूमिका को और बेहतर ढंग से निभा सकें।”
उल्लेखनीय है कि सेल अपने उत्पादन के 60वें साल का उत्सव मना रही है, जो सेल नाम से 24 जनवरी, 1973 को संगठित की गई थी। सेल अपने इसी स्थापना दिवस पर हर साल देशभर में संयंत्रों और इकाइयों में 5 किमी के वॉक एवं रन प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्ग से सबसे कम समय में 5 किमी की दूरी तय करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।