शादी समारोह में शामिल होने मैनपुरी से गाजियाबाद जा रहा था परिवार
मैनपुरी : यूपी के मैनपुरी करहल मार्ग पर बुधवार को प्राइवेट बस खड़े डीसीएम से टकरा गयी। हादसे में 24 से अधिक यात्री घायल हो गये। जबकि डीसीएम चालक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी शादी में शामिल होने के लिए गाजियाबाद जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कुसमरा कस्बा निवासी मनोज गुप्ता ने अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी गाजियाबाद में तय की थी। बुधवार की शाम को शादी होनी थी। शादी में शामिल होने के लिए मनोज अपने रिश्तेदारों परिचितों को लेकर प्राइवेट बस से आज सुबह 5ः30 बजे के करीब कुसमरा से निकले। उनकी बस मैनपुरी करहल मार्ग पर ग्राम नगला बांक के पास पहुंची थी कि कोहरे के चलते बस सड़क किनारे खड़े डीसीएम से टकरा गयी। सड़क हादसे में बस में सवार 24 यात्री घायल हो गए तो वहीं डीसीएम चालक अलीगढ़ के अकबराबाद निवासी श्रवण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर सीओ सिटी राकेश पांडेय कई थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से मैनपुरी जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर है सड़क पर लगे जान को खुलवा दिया गया है।