लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी के छोटे भाई मौलाना वाजेह हसन नदवी के निधन पर शोक संवेदना पेश करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह नदवा कॉलेज पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद थे। वहीं, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौलाना राबे हसन नदवी से मुलाकात करने पहुंचे थे।
पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी के छोटे भाई वाजेह हसन नदवी का 16 जनवरी को निधन हो )गया था। मौलाना से शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए बुधवार शाम 5.16 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह नदवा कॉलेज पहुंचे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने करीब 20 मिनट तक मौलाना राबे हसन नदवी से मुलाकात की। इस दौरान मौलाना राबे हसन ने गृहमंत्री को अपनी लिखी पुस्तक मुहम्मद भेंट की। वहीं, मौलाना से मिल कर बाहर निकल रहे गृहमंत्री नदवा कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को देख कर रूक गए। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बात करना चाही लेकिन छात्रों की भीड़ अधिक होने की वजह से वह वापस अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।