नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 90 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। सेल ने 13.5 लाख पार्टी ड्रग्स टेबलेट्स, 10 किलो के करीब मीयाऊ-मीयाऊ ड्रग्स पाउडर, 500 ग्राम कैटेमाइन पाउडर-इंजेक्शन और ड्रग्स तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सेल की टीम ने रैकेट के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 90 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है।