गोसाईगंज क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास चाय की दुकान चलाने वाले दिनेश ने सोमवार रात पत्नी रूमी (26) की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पड़ोस स्थित गांव में रहने वाली सास को फोन कर सूचना दी कि दहेज न देने के कारण उसने रूमी को मार दिया। इसके बाद आरोपित भाग निकला। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।
थाना प्रभारी गोसाईगंज के मुताबिक दखिनवारा गांव निवासी रामदत्त ने 26 की बेटी रूमी ने तीन माह पूर्व उन्नाव के मौरावां में रहने वाले दिनेश से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद से दिनेश रसूलपुर के पास रहकर चाय बेचता था। वहीं पर पत्नी भी रहती थी। सोमवार रात उसने रूमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने रूमी की मां रामरती को फोन कर कहा कि तुमने मोटरसाइकिल दिलाने के लिए रुपयों की मांग पूरी नहीं की इसलिए तुम्हारी बेटी को मार डाला। रामरती परिवारीजनों के साथ घर पहुंची तो देखा कि बेटी का शव गैलरी में पड़ा है। उसके गले में रस्सी बंधी है।
आए दिन करता था मारपीट
रामरती ने पुलिस को बताया कि दिनेश अपराधिक प्रवृत्ति का था। पर बेटी के कहने के कारण उससे शादी कर दी थी। वह आए दिन बेटी के साथ मारपीट करता था। इसलिए बेटी को यहीं रखकर दामाद के लिए चाय की दुकान खुलवा दिया था। रामरती ने बताया कि दिनेश की कई छोटी छोटी मांगों को पूरा किया।